शिवपुरी। जिले के यूं तो कई होनहार हैं जो देश ही नहीं बल्कि विदेश तक उच्च पदों पर काबिज हैं। हम समय समय पर उन्हें याद करते रहते हैं लेकिन हाल ही में दो गुलाब फिर महके हैं। जिनके बारे में हम आपको बता दें। इनमें से एक हैं जिले के नरवर निवासी उमाशंकर भार्गव हैं जिन्होने विदिशा कलेक्टर की कुर्सी संभाली है। जबकि दूसरे यंग, डेशिंग पर्सन हैं नवनीत भसीन जिन्होनें रीवा एसपी का पदभार कल ग्रहण कर लिया है। आप दोनों को धमाका टीम की तरफ से बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें