शिवपुरी। जी हाँ यह सही है कि वेक्सीन ही एक मात्र सुरक्षा कवच है कोरोना से बचने के लिये तभी तो बीते रोज who ने साफ कहा कि कोरोना कहीं नहीं गया। तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। सिर्फ वेक्सीन से हम कोरोना को रोक सकते हैं। यानि कि वेक्सीन लगवाने में अधिक समझदारी है न कि घर के बाहर रेड पोस्टर लगवाकर वेइज्जत होने में इसलिये सारे काम छोड़कर आज अभी जाइये ओर लगवाइए वेक्सीन। खुद के साथ साथ दोस्तो और पड़ोसियों को भी लगवाइए वेक्सीन।
वेक्सीन को लेकर गजब उत्साह, नगर के लोग दे रहे जागरूकता का परिचय
नगर के ज्यादातर सेंटर्स पर लोग जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। वे सुबह से सारे काम छोड़कर वेक्सीन लगवाने निकल पड़े हैं। आप भी देर न कीजिये और अभी जाइये नजदीकी केंद्र। याद रखिये बारिश थम सकती है कोरोना नहीं। इसलिए भले ही कुछ भीग जाइये लेकिन वेक्सीन लगवाने जरूर जाइये।
जो अपनो से करें प्यार तो वेक्सीन से कैसे करें इंकार
खुले बाजार, खुले स्कूल पसन्द तो लगवाये वेक्सीन
आपको खुले बाजार पसन्द हो, स्कूल में पढ़ते बच्चे अच्छे लगते हैं या धार्मिक आयोजन में हाजरी या फिर विवाह समारोह तो फिर देर मत कीजिये जल्द वेक्सीन लगवाइए। अगर वेक्सीन से कोरोना रुक गया तो हमारी बड़ी जीत होगी और जिंदगी फिर पटरी पर लौट सकेगी। सोचिये कब बाजार हो जाएं बन्द की लटकती तलवार आपको रास आएगी या फिर पहले की तरह जब चाहे तब खुले बाजार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें