आई प्लांट में स्थापित होने वाली मशीनें
10 दिन में करने लगेगा काम
शिवपुरी। जिले में ऑक्सीजन के स्थायी समाधान के लिए मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने आज जोरदार सौगात हम सभी को दे दी है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के 1 हजार एलपीएम प्लांट की स्थापना होने जा रही है। आज प्लांट की कई मशीनरी जिला अस्पताल आ पहुंची है। यह सौगात मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की पहल पर जिला अस्पताल को अजीम प्रेमजी फांउण्डेशन की ओर से सीएसआर की ओर से सप्रेम मिली है।ई सच यही है कि श्रीमंत ने ही इसे हमारी जिंदगी के लिए मंगवाया है।
200 पलँग को मिलेगी सप्लाई
करीब डेढ़ करोड़ कीमत के
नए प्लांट से 180 से 200 पलँग पर ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर के अनुसार पूर्व में श्रीमन्त ने जो 400 एलपीएम छमता का प्लांट लगवाया हुआ है वह 70 से 80 पलँग को ऑक्सीजन देने में समर्थ है। इस तरह कोरोना रिटर्न हुआ तो जिला अस्पताल 300 पलँग पर ऑक्सीजन दे सकेगा।
हवा से बनेगी ऑक्सीजन
सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन ने बताया कि पुराने प्लांट की तरह नया प्लांट भी पीएसए तकनीक का है जो खुद हवा से ऑक्सीजन बनाने में समर्थ है। आज सुबह मशीन आते ही उसे नियत फाउंडेशन पर स्थापित भी कर दिया गया है।
कोविड की जंग में बचाई श्रीमंत ने कई जिंदगी
खुद हमारे धमाका इन चीफ विपिन शुक्ला की ही नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों की जिंदगी मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने कोविड के दौरान रात दिन एक कर बचाई। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे नहीं रहे बल्कि कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय रिसिश्वर, सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर की टीम ने भी हर स्तर पर युद्ध कौशल का परिचय दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें