पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल ने एक दिन में गाड़ियों की 100% समय पालन (punctuality) हासिल कर बनाया रिकॉर्ड
भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए गाड़ियों के सुचारू एवं संरक्षित परिचालन तथा उनकी समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ.आर.एन. मीणा की निगरानी में मंडल पर गाड़ियों के संरक्षित एवं सुचारू परिचालन के लिए दिन-रात कार्यरत नियंत्रण कार्यालय में ड्यूटी कर रहे नियंत्रकों, खंड नियंत्रकों द्वारा मण्डल पर चल रहीं एक्सप्रेस स्पेशल एवं अन्य विशेष गाड़ियों सहित मालगाड़ियों की समय पालन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप मण्डल पर गाड़ियों की समय पालन में सुधार हो रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 07.10.2021 को भोपाल मंडल ने 200 मेल/एक्सप्रेस स्पेशल तथा 198 मालगाडियां चलाकर 100 प्रतिशत समय पालन हासिल किया। इस दौरान अनुरक्षण कार्य के लिए 161.10 घण्टे का ब्लॉक भी दिया गया था। दिनांक 07.10.2021 को मण्डल पर मालगाड़ी की औसत गति 59.17 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई जो वर्ष 2021 में अब तक की उच्चतम है। भोपाल मण्डल में वैगन का डब्ल्यू.टी.आर.(वैगन टर्न राउंड) का निर्धारित लक्ष्य 1.2 के मुक़ाबले में दिनांक 07.10.2021 को वैगन का डब्ल्यू.टी.आर. 0.70 रहा। डीडब्ल्यूबी (डिवीजनल वैगन बैलेंस) भी 3900 वैगन की सीमा के मुकाबले केवल 2724 वैगन थी। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विजय प्रकाश नें बताया कि अधोसंरचना (infrastructure) में लगातार सुधार, अवरोधों को दूर करना व ट्रैक को 130 किमी प्रति घंटे की गति के लिये उन्नयन (upgrade) करने के फलस्वरूप मंडल में परिचालन सुधरा है। साथ ही सभी तकनीकी विभागों ने उपकरणों के रख रखाव में विभिन्न सुधार किये हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है और मण्डल पर गाड़ियाँ निर्बाध रूप से चल रही हैं। डीआरएम श्री सौरभ बंदोपाध्याय नें इस उपलब्धि के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है एवं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।
जन सम्पर्क अनुभाग,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें