शिवपुरी। जिले के कोलारस विकास खण्ड आने वाले शासकीय हाईस्कूल डेहरवारा के होनहार छात्र कुलदीप रावत पुत्र हरिचरण रावत निवासी मितोजी खुर्द का प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 योजना में चयन हुआ है।
गौरतलब है कि प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 योजना के लिए कक्षा 10 वी के मेघावी छात्रों के लिए इस योजना के तहत परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमे पूरे प्रदेश में 100 छात्र छात्राओं का चयन किया गया था। जिसमें कुलदीप ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामनिवास जाटव, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मितोजी खुर्द के श्रवण कुमार बाथम, कन्हैयालाल वर्मा, बृजमोहन मोर्य, नरेश सिनोरिया, जगदीश शर्मा व शासकीय हाईस्कूल देहरवारा के प्राचार्य पीआर भगत, केके शर्मा, अर्चना गुप्ता, रविशंकर लोधी सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें