ग्वालियर। अम्मा महाराज की छत्री पर राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयन्ती पर आयोजित भजन-प्रभात की सफलता के लिए दोनों बहनें श्रीमंत वसुंधरा राजे सिंधिया एवम श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया सभी आत्मीय जनों के प्रति आभारी हैं। उन्होंने कहा है कि अम्मा महाराज का व्यक्तित्व स्वयं में एक प्रकाश था जो आज भी हम सबका मार्गदर्शन करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें