शिवपुरी। नगर में आज पेट्रोल का भाव 117 रुपये 67 पैसे रहा। दिवाली तक लोग 120 रुपये की उम्मीद लगाए हुए हैं। हालांकि स्पीड पेट्रोल आज भी 120 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। सीएनजी की तरफ भागे लोग
इधर लोग सीएनजी की तरफ भाग रहे हैं। नगर के हाजी सन्नू मार्केट क्वालिटी होटल के सामने स्थित सुविधा ऑटो गैस पर लोग सीएनजी की किट लगवाते नजर आ रहे हैं। दरअसल पेट्रोल में गड़बड़ी कर तोल फिर आसमान छूते दाम यह दोनों ही लोगों को परेशान कर रहे हैं। एवरेज गड़बड़ी से नहीं मिलता जबकि सीएनजी में पेट्रोल से अधिक एवरेज मिलता है। यानी बलेनो जो पेट्रोल से 19 एवरेज देती है वह सीएनजी पर ज्यादा एवरेज देती है। दाम 74 प्रति किलो है। नगर में बालाजी धाम के पास सेेंगर पेट्रोल पंप पर थिंक सीएनजी गेस उपलब्ध है। इसी तरह कुछ लोग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की तरफ रुख करने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें