शिवपुरी। शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार, चिंतक, विचारक पुरुषोत्तम गौतम की कृति काशीफल एवं अन्य कहानियां का विमोचन आज 14 अक्टूबर को होटल सोनचिरैया में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विद्वान श्रीधर पराड़कर करेंगे।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद शिवपुरी के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय तक पाठक मंच के संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले हिंदी के विद्वान,वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम गौतम की कृति काशीफल एवं अन्य कहानियां का विमोचन आज होटल सोनचिरैया में पूर्ण उत्साह के साथ किया जाएगा,इस अवसर पर जिले भर के साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।मुख्य रूप से अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर व शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें