गुना। इलाके के बजरंगगढ़ में 20 भुजी माता मंदिर पर आज 78 वर्षीय एक बुजुर्ग अशोकनगर से माता के दर्शन करने पहुंचे थे।उम्र अधिक थी इसलिये वे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने में सक्षम नहीं थे और मन में माता के दर्शन की अभिलाषा संजोय थे। लेकिन लाचारी के चलते वे घर वापसी का मन बना ही रहे थे कि मोके पर मौजूद बजरंगढ थाना प्रभारी अमित अग्रवाल को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने बगैर एक पल गवाए बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी पीठ पर लादकर उपरमंदिर तक ले जाने की बात कही। पहले बुजुर्ग कुछ सोचने लगे फिर रजामंदी दे दी और तब अमित ने उन्हें अपनी पीठ पर लादा और 20 भुजी माता के दर्शन करवाने ले गए।
पीठ पर बैठाकर ही लाये वापिस घर भिजवाया
बेटा तुम भगवान बनकर आये हो
जैसे ही बुजुर्ग ने दर्शन किये उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। आसपास के लोगों के अनुसार बुजुर्ग नेअमित को जी भरकर दुआएं दे डाली और यहाँ तक कहा की तुम भगवान बनकर आये वर्ना 20 भुजी माता के दर्शन रह जाते।
अमित फर्ज निभाते रहे लोग वीडियो बनाने जुटे
आसपास मौजूद लोगों ने अमित द्वारा पेश की गई इस इंसानियत की इस मिसाल को कैमरे में कैद कर लिया है। मन्दिर में बुजुर्ग को लाने और ले जाने की तस्वीर इस बात की गवाह बन गईं हैं कि पुलिस सिर्फ चोर, अपराधियों तक ही सीमित नहीं बल्कि कोरोना काल की तरह इंसानियत की मिसाल पेश करने में पीछे नहीं हटती।
निडर साहसी हैं अमित
बता दें कि अमित बेहद साहसी, निडर और कर्तव्य दक्ष हैं। अपनी ऊर्जावान छमता के चलते कुछ ही दिन पहले चलती ट्रेन से मोस्ट वांटेड पारदी को पकड़कर लाये थे। इसके अलावा गुना पदस्थ रहते भी उन्हें अनेक सफलता मिल चुकी हैं।
शिवपुरी के रहने वाले हैं अमित
अमित अग्रवाल का शिवपुरी से नाता है। वे यहीं के रहने वाले हैं जबकि उनके बड़े भाई विकास अग्रवाल एसडीओपी हैं। उनकी इस इंसानियत की मिसाल की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। धमाका टीम की तरफ से उन्हें बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें