शिवपुरी। ब्राह्मण विवाह सम्मेलन समिति के सचिव अरविंद सरैया धर्मेंद्र भारद्वाज डेडरी ने बताया शिवपुरी 2022 मई-जून में होने वाले ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन ब्निशुल्क किए जाएंगे। 28 अक्टूबर को बड़े हनुमान मंदिर पर परशुराम चल समारोह के समापन पर सभा को संबोधित करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा ने कहा कि 2022 मई-जून में होने वाले समूह विवाह सम्मेलन अबकी बार पूर्णता निशुल्क रहेगा और प्रत्येक जोड़े को ₹50000 का दहेज राजेंद्र पिपलोदा और राज रियल एस्टेट डेवलपर्स की ओर से निशुल्क रहेगा और तथा परशुराम निर्माण हेतु बड़े हनुमान मंदिर के महाराज पुरुषोत्तम दास जी को 1 लाख एक हजार रुपए भी पिपलोदा राज रियल की ओर से दिए जाएंगे इस अवसर पर कई समाज बंधुओं ने मंदिर निर्माण हेतु रुपए देने को कहा मंदिर निर्माण के साथ-साथ 31 ब्राह्मण कन्याओं की शादी मई जून 2022 में निशुल्क में किए जाएंगे इस अवसर पर साधु संत समाज के प्रमुख लोग पुरुषोत्तम दास जी महाराज ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद भार्गव विधायक कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी प्रदेश संयोजक राम जी व्यास अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज महेश शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा जी डॉ बीके शर्मा जी एडवोकेट विजय तिवारी शहर अध्यक्ष डॉक्टर बीके शर्मा वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन श्रीमती शशि शर्मा सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमल उपाध्याय अमरपुर राजकुमार सरैया बृजेश शर्मा बमरा धर्मेंद्र भारद्वाज डेडरी अरविंद सरैया संजय भार्गव राजू पीपरघार श्रीमती विजयलक्ष्मी मुंडोतिया मोटू मुडोतिया महावीर मुद्गल राम लखन मुंडोतिया संतोष शर्मा एच वाड़ा संजय शर्मा अमन दुबे खजूरी दीपक बागौदा गौतम शर्मा सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें