गुजरात। गुजरात के राजकोट में तलवार रास नृत्य का आयोजन गिनीज बुक में दर्ज हुआ। विशाल मैदान में करीब 1 महीने के कठिन अभ्यास के बाद 2136 सहभागी इसमें शामिल हुए और जब तलवार के साथ एक लय में नजर आए तो लोग दांतों तले उंगली दबाने मजबूर हो गए। धमाका टीम आपके लिये यह खास पल बीबीसी न्यूज़ से साभार लेकर आई है। आप भी आनंद लीजिये देखिये अदभुद नजारा। क्लिक।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें