Responsive Ad Slot

Latest

latest

अम्मा महाराज की जयंती पर 24 की सुबह आयोजन

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। प्रतिवर्ष की भांति, अम्मा महाराज कैलाशवासिनी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयन्ती का आयोजन हिंदू तिथि के अनुसार करवा चौथ के दिन कल  24 अक्टूबर, सुबह 9:00 बजे किया जाएगा। इस पावन अवसर पर, उनकी यशस्विनी पुत्रियां श्रीमंत वसुंधराराजे सिंधिया एवं श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण की विशिष्ट उपस्थिति में अम्मा महाराज की छत्री पर “पुष्पांजलि सभा” में आप सस्नेह, सादर आमंत्रित हैं।
शिवपुरी में भी होंगे आयोजन
कैलाशवासी श्रीमंत माधो महाराज सिंधिया समारोह समिति शिवपुरी द्धारा मनाया जाएगा राजमाता का जन्मदिन
शिवपुरी। कैलाशवासी श्रीमंत माधो महाराज सिंधिया समारोह समिति शिवपुरी द्बारा सदर बाजार कार्यालय पर सुबह 10 बजे समिति के सदस्यों द्बारा राजमाता का जन्मदिन मनाया जाएगा जिसके चलते मिठाई वितरण का भी कार्यक्रम किया गया है जिसमे आप सब सादर आमंत्रित है समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल, सयोजक मोहनमधुर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष मनीराम राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामसुंदर राठौर पूर्व पार्षद, सिद्धार्थ लढा, डॉक्टर नवनीत गुप्ता, राजेन्द्र सखलेचा, उपाध्यक्ष उत्तम बंसल, ऊषा भार्गव, अनिल गोयल, मनीष जैन, राहुल गर्ग, महासचिव प्रवक्ता श्रीमती संगीता जोशी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, इंजीनियर अवधेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, सलाहकार सचिव अशोक मोहिते, सचिव मुकेश आचार्य, जितेंद्र गोयल वकील, दीपिका कटारे, सहसचिव अर्चना चतुर्वेदी, चन्दर महतो, रजिया खान, विनय चन्द झा, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, मुकेश जैन, ब्रज दुबे, आरती परिहार, संगठन मंत्री मुस्ताक खा, राधा ओझा, सतीश अग्रवाल, वासुदेव राठौर, प्रकाश ठेइया ने आप सब से भारी मात्रा में सादर बाजार रिथंत कार्यालय पर उपस्थित होने की अपील की है।
पूड़ी सब्जी का होगा वितरण
*-:कै. अम्मा महाराज अमर रहे:-*
*कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की 102वीं जन्म जयंती वर्ष* पर होगा *पूड़ी सब्जी* का वितरण
*दिनांक 24 अक्टूबर रविवार*
स्थान :-*माधवचौक शिवपुरी*
समय प्रात: 11 बजे 
*आग्रह :-* समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन से अपील है कि *पूड़ी सब्जी* वितरण *कार्यक्रम* में शामिल होकर आयोजन को *सफल* बनाते हुए *कै.अम्मा महाराज* को अपनी भावभीनी *भाव्यांजलि* अर्पित करें।
*संयोजक :-* 
गौरव सिंघल
पूर्व अध्यक्ष मध्यदेशीय अग्रवाल समाज
ब्यूरोचीफ प्रदेश टुडे, शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129