शिवपुरी। ऑनलाईन ठगी का अब नया पैंतरा इस्तेमाल में लाया जाने लगा है। इस बार निशाने पर वाटसअप को लिया गया है। यानि कि ठग वाटसअप पर लॉटरी लगने का प्रलोभन दे रहे हैं। साथ ही लॉटरी के सम्बंध में बातचीत भी वाटसअप से ही करने के निर्देश देते हैं। यह ठगी किसी के साथ हो उसके पहले हमारे धमाका पाठक जानेमाने नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने लोगों के लिये अलर्ट भेजा है। दरअसल उनके पास इसी तरह का कॉल आया जिसमें वाटसअप पर लॉटरी लगने की बात कही। जो व्यक्ति बातचीत कर रहा है वह आसपास के देशों के नाम लेकर प्रतियोगिता में पहला नम्बर आने से 25 लाख जीतने की बात कहता है। साथ ही उक्त राशि के क्लेम के लिए किसी बैंक अधिकारी से वाटसअप नम्बर पर ही बात करने को भी कहता है। कुलमिलाकर यह फ्रोट है और लोगों को ठगने का नया पैंतरा है इसलिए सावधान रहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें