शिवपुरी। जिले में किसान खाद के लिये परेशान हैं। प्रशासन ने खाद के प्रबंध जुटाए फिर भी किसानों को बाजार में खाद ब्लेक में बेचे जाने की खबरें जब कलेक्टर अक्षय सिंह तक पहुंची तो एसडीएम गणेश जायसवाल की टीम को छापेमारी की कमान सौंपी। नतीजे में बात सही पाई गई और झांसी तिराहा पर एक जबकि पोहरी रोड की दूसरी दुकान
अधिक राशि खाद पर वसलूने के फेर में सील कर दी गई है। एसडीएम गणेश ने अन्य खाद बीज की दुकानों को भी चेक कर साफ निर्देश दिये हैं कि नियत दर से ज्यादा दाम किसानों से न लें। टीम छापामारी में जुटी हुई है। गोदाम फुल झूठ बोला खाली है गोदाम
अधिक राशि खाद पर वसलूने के फेर में सील कर दी गई है। एसडीएम गणेश ने अन्य खाद बीज की दुकानों को भी चेक कर साफ निर्देश दिये हैं कि नियत दर से ज्यादा दाम किसानों से न लें। टीम छापामारी में जुटी हुई है। गोदाम फुल झूठ बोला खाली है गोदाम
एसडीएम से पोहरी रोड के अधिकृत विक्रेता ने झूठ बोल दिया कि खाद स्टॉक में नहीं है लेकिन गोदाम खुलवाया तो भरा मिला। एसडीएम में मोके पर ही किसानों को खाद दिलवाया।
जिले भर में गोदाम फूल ब्लैकमेलिंग जारी
जिले भर में खाद ब्लेक में बेचा जा रहा है। लुकवासा, बदरवास, कोलारस, पोहरी, पिछोर से लेकर अन्य जगह खाद ब्लेक किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें