शिवपुरी। नगर के सिद्धि विनायक अस्पताल के मामले में पुलिस की वर्दी पर आए दाग धीरे धीरे धुलते जा रहे हैं। इस मामले में वही नामचीन ब्लेकमेलर गिरोह के सदस्य पुलिस के आरोपी बन गिरफ्तार होते जा रहे हैं जिनके बारे में सबसे पहले धमाका ने ही धमाका किया था की यही गिरोह नामचीन और रसूखदार लोगों को अपने जाल में फँसाता है। नोयडा और गाजियाबाद के ब्लेकमेलर गिरोह की वो महिला और पुरुष पहले ही कोतवाली पुलिस पकड़ लाई थी जिन्होंने सिद्धि में स्टिंग किया था लेकिन इसी मामले में पुलिस ने दो और गुर्गों की गर्दन नाप ली है जिन्होंने पुलिस की यह कहकर बांछे खिला दी हैं कि सिद्धि का स्टिंग पहले पकड़े गये महिला पुरुष ने किया था। अब पुलिस इस मामले में कॉल डिटेल की पड़ताल करने जा रही है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद से इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और 2 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने इन्हें मुरादाबाद नोएडा में किसी घटना को अंजाम देने की सूचना पर टीम भेजकर गिरफ्तार किया है। जिसमें सौरभ गांवा और साक्षी सक्सैना को नोएडा के पास से बन्दी बनाया जबकि इसके पहले पूजा त्यागी और मोहित भाटी गाजियाबाद से गिरफ्तार किये गए थे।
जांच कमेटी कब लेगी संज्ञान ?
इस मामले में पुलिस वाहवाही लेने की तरफ कदम बढ़ाती जा रही है जबकि जिला प्रशासन यानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक इन पकड़े गए आरोपियों को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई है। पूर्व जांच में भी टीम ने स्टिंग करने वालो को राडार पर नहीं लिया था। जिससे कहीं न कहीं जांच आधी अधूरी लग रही है। पूरी जांच के लिए टीम को हर एंगिल पर जांच करना चाहिये ऐसा जागरुक लोगों का कहना है।
ऑडियो की जांच कब, क्या हुई थी छेड़छाड़ ?
उक्त मामले में स्टिंग की गई रिकॉर्डिंग से छेड़छाड़ की बात सिद्धि की नर्स बनाम डॉक्टर आरोपी पूनम ने स्वास्थ्य जांच टीम के समक्ष कहि थी। जिसके बाद उस स्टिंग वीडियो की जांच इसलिये अटक गई थी कि मुख्य किरदार यानि स्टिंग करने वाले बड़े बंटी बबली फ़िल्म से नदारद थे। अब जबकि यह राडार पर आ गए हैं तो वीडियो की जांच भी होना चाहिए।
स्थानीय कुछ लोगों को बुखार
इस मामले में जब ब्लेकमेलर पकड़े जा चुके हैं ऐसे में तार से तार जोंडने में जुटी पुलिस उन सभी को वरमाला पहनायेगी जिन्होंने स्टिंग कांड में हाथ पीले किये थे। सिद्धि विनायक अस्पताल के आकाओं से रुपये ऐंठने के मामले में बाहर के ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी नपेंगे जिससे कुछ लोगों को बुखार आ गया है।

जेब्बात
जवाब देंहटाएं