शिवपुरी। जिले में कोरोना के आज एक साथ 3 मरीज पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है। फोरलेन से लगे सिरसौद (करैरा) और दूसरे हाथ के ग्राम नारई में यह तीन मरीज पॉजिटिव मिले हैं। दहशत इसलिये है कि तीनों बच्चे हैं जिनकी उम्र 20 से कम है। इसी सिरसौद इलाके में कुछ महीने पूर्व एक 10 साल का बच्चा पॉजिटिव मिला था। दुरदराज के ट्रकों, बसों के स्टॉपेज वाले सिरसौद में एक दूसरे से संपर्क के चलते कोरोना फैलने के आसार हैं। चोकाने वाली खबर इसलिये है कि जुकाम, खांसी के बीच दोनो वेक्सीन लगवा चुकी एक 19 साल की लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन ध्यान रहे कि वेक्सीन लगवा चुकी लड़की सीरियस नहीं है। यानि कि सभी को वेक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।
ये तीनो की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें