Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: रात भर चला सुअर पकड़ो अभियान, नपा ने बाहर की टीम बुलाकर पकड़वाए 300 सुअर, भेजे बाहर

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
हठधर्मी सुअर पालको ने नोटिस के बाद पकड़े सुअर फिर छोड़ दिये थे बाजारों से लेकर कॉलोनियों में
- नपा की किसी भी चेतावनी को वजन से नहीं ले रहे सुअर पालक
- कलेक्टर अक्षय की पहल पर नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी और स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव खुद रात भर डटे रहे मैदान में
शिवपुरी। नगर के लोगों की नाक में दम किये हुए सुअरो को अब नपा ने पकड़वाना शुरू कर दिया है। दीगर जगह से सुअर पकड़ने वाली एक 30 सदस्यीय टीम नगर में आ पहुंची है जिसने बीती रात को ही जाल बिछाकर 300 से ज्यादा सुअर पकड़कर नगर से बाहर भेज दिये हैं।
मंत्री श्रीमन्त यशोधराराजे सिंधिया, कलेक्टर अक्षय सिंह से लेकर नपा 
सीएमओ शैलेश अवस्थी की किसी भी बात को हवा में उड़ाते हुए सुअर पालक किस कदर बेखोफ हो गए हैं कि उन्होंने नपा के नोटिस के बाद सुअर पकड़े लेकिन चन्द दिनों के बाद पकड़े गए सुअरों से ज्यादा सुअर हर इलाके में छुड़वा दिये। लोग, व्यवसाई, महिलाओं और बच्चों की नाक में दम किये सुअरों को जब सुअर पालको ने नहीं पकड़ा तब सीएमओ शैलेश अवस्थी स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव के साथ आज रात टीम के साथ नगर में निकल पड़े और तारकेश्वरी कॉलोनी से लेकर रास्ते मे जहां भी सुअर नजर आए उन्हें जाल बिछाकर पकड़ा और ट्रकों में भरकर बाहर भेज दिया। 
दी गई चेतावनी पर बेशर्मी की हद
जैसा कि सीएमओ ने पहले ही कहा कि सुअर पालक नहीं माने तो सुअरों को आवारा समझ टीम पकड़कर 100 किमी दूर ले जाकर छोड़ेगी। उसी क्रम में यह नया अभियान शुरू हुआ है। 
कोर्ट ने कहा नो शूट लेकिन कुछ भी करो सुअर बाहर कीजिये
नगर के सुअरों को शूट करने पर कोर्ट ने रोक भले लगाई पर उन्हें दीगर तरह से पकड़ने के निर्देश दिये हुए हैं। एडवोकेट विजय तिवारी, संजीव बिलगइयाँ दोनों ने नोटिस भी दिये कोर्ट में अवमानना केस भी चालू है इधर नपा का बड़ा फेलुअर सामने आया कि उन्हीं के मातहत कर्मचारियों के सुअर नगर में धमाचौकड़ी मचाये हुए हैं। जिसे लेकर कलेक्टर अक्षय और सीएमओ शैलेश अवस्थी की नई गुगली अब काम की साबित हो सकती है बशर्ते यह अभियान निरन्तर चले और फिर से कोई सुअर पालको की झुठी, मक्कार बातों के जाल में न फसे। नगर के सुअर पालको को जैसे ही रात के सुअर पकड़ो कांड की जानकारी मिली है हड़कम्प मच गया है। इधर जिन जगह सुबह सुअर नजर नहीं आये वहां के लोगों ने नपा को शुक्रिया बोला। 
( Hide )
  1. बहुत अच्छी खबर बताई गई लेकिन कोई हमारी भी सुनो नगरपालिका के अधिकारियों के पास यदि यह खबर पहुंचे तो कृपया छतरी रोड पर भूत पुलिया के पास अलंकार नर्सरी वाले इलाके में 2 साल और लगभग 3 साल से सूअरों ने आतंक मचा रखा है 10-12 सूअर मोहल्ले भर को परेशान किए रहते हैं अतः नगर पालिका अधिकारी गणों से निवेदन है की हमारी समस्या की ओर भी ध्यान देते हुए इन सूअरों को पकड़वा कर कहीं बाहर भिजवा दें मामा श्री विपिन शुक्ला जी का बहुत-बहुत धन्यवाद इतनी अच्छी खबरें हमको बताते हैं कृपा करके हमारी खबर भी प्रकाशित करके अथवा अन्य किसी माध्यम से नगरपालिका अधिकारियों तक पहुंचा दें तो अति कृपा होगी धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129