राष्ट्रीय महा अभियान सुंदरकांड के तहत जानकी सेना का सिटी कोतवाली में हुआ 376 वा सुंदरकांड आयोजन
संगठन द्वारा पुलिस के जवानों और महिलाओं का किया गया सम्मान
शिवपुरी। पुलिस विभाग के सेवा कर्तव्य एवं पुलिस के शहीद जवानों को समर्पण मां जानकी सेना संगठन का 376 वा सुंदरकांड सिटी कोतवाली परिसर में पूरे धूमधाम से संपन्न हुआ यहां पर पुलिस स्टाफ के अलावा मुख्य रूप से एसडीओपी अमित भार्गव एवं कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। टीआई श्री खेमरिया द्वारा पारंपरिक मंत्रोच्चारण के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया। शाम 4:00 बजे से प्रारंभ हुआ सुंदरकांड का आयोजन लगभग 8:00 तक चला जिसमें श्रोता गणों ने इसका भरपूर आनंद लिया साथ ही मधुर भजनों पर भक्तजनों श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। सुंदरकांड पाठ के समापन पश्चात वहां पर उपस्थित पुलिस के जवानों और महिलाओं को मां जानकी सेना संगठन के द्वारा राम दरबार भेंटकर तिलक लगाकर माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया गया। जहां कार्यक्रम के आयोजक सिटी कोतवाली थाना प्रभारी थे वही कार्यक्रम के संयोजक राजेश जैन राजू प्रेम स्वीट्स थे जिनके द्वारा कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें