शिवपुरी। रोशनी और रौनक का पर्व दीपावली 4 नवंबर को है, हर बार की तरह इस साल भी इस पर्व को लेकर बाजार पहले ही गुलजार हो गया है। मार्केट में नवरात्र से ही काम शुरू हो चुका है। लोग भी अपने घरों को सजाने-संवारने में जुटे हैं।(निष्का सेल्स पर ग्राहकों को एलईडी की खासियत बताते संचालक दीपेश अग्रवाल)
दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस पर मां लक्ष्मी की कृपा बाजार पर बरसने के पूरे आसार हैं। ऑफर्स, छूट और नए आइटम्स से पटे बाजार जहां लोगों को लुभाने के लिए तैयार हैं, वहीं शहरवासी भी शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर अपना लाभ पक्का करने कीजुगत में हैं। शहर के व्यापारियों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक, सराफा, ऑटोमोबाइल, कपड़ा समेत हर सेक्टर में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। कुल मिलाकर ऐश्वर्य की देवी को प्रसन्न करने के लिए खरीदार बाजार पर जबरदस्त धनवर्षा कर सकते हैं।
इन शो रूम पर कीजिये खरीदारी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें