शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का स्थापना दिवस 6 अक्टूबर को मातो श्री गार्डन ग्वालियर बायपास पर शाम 4 बजे से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य ने बताया कि कर्मचारी संघ के स्थापना दिवस को मनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए छावनी क्रमांक 1 में गत दिवस बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष दिलीप शर्मा, सचिव अजमेर सिंह यादव, अनुज गुप्ता, बीएमएस अध्यक्ष के एस माथुर, सचिव पीएस गुप्ता, गजेंद्र यादव, कर्ण सिंह शाक्य, रामहेत शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों की सहमति से 6 अक्टूबर की शाम 4 बजे से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें