शिवपुरी। एक तरफ जिले में कोरोना चल पड़ा है। चंद कदम के फासले पर सिरसौद इलाके में 3 मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। इधर सेम्पल में रिजेक्ट प्रतिशत 10 तक जा पहुंचा है यानी कि 10% सेम्पल फेल हो रहे हैं। खबर यह है कि जो सेम्पल फेल हो रहे हैं उनमें से कोई पॉजिटिव हुआ तो कोंन जिम्मेदार होगा ? अपना तो यही कहना है कि जिला कोरोना की तगड़ी मार झेल चुका है ऐसे में हर तरह की सावधानी जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें