शिवपुरी। नगर के मनियर लालमाटी के जिस सलमान खान की आज रिपोर्ट पॉजिटिव मिली वह ट्रक चालक है और मुंबई से कोरोना लेकर शिवपुरी आया है। तबियत नासाज लगी तो जिला अस्पताल में कल सामान्य वार्ड में भर्ती हुआ यहां सेम्पल लिया गया था जो आज पॉजीटिव आया। हालांकि किसी तरह के प्रभावी लक्षन नजर न आने के बावजूद सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर की टीम ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया है।
सामान्य वार्ड के साथी मरीजों म 29 सेम्पल
जिला अस्पताल में जैसे ही सलमान पॉजिटिव मिला उसके पड़ोस में भर्ती मरीजों को अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है इन सभी 29 मरीजों के सेम्पल ले लिये गए हैं।
6 परिवार के सदस्यों के सेम्पल
सलमान के परिवार के भी सेम्पल लिये गए हैं। 6 लोगों के सेम्पल लिये गए हैं।
43 पड़ोसियों के भी हुए सेम्पल
जैसा कि आदमी का स्वभाव होता है वह बाहर से लौटे तो सभी उसके संपर्क में आते हैं लेकिन वह कोरोना साथ लिये मिल जाये तो समझ सकते हैं कि हालत क्या होगी। स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल ढिलाई के मूड में नहीं है इसलिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर की टीम सलमान के लालमाती इलाके में पहुंची और चुन चुनकर 43 पड़ोसियों के सेम्पल ले डाले।
इस तरह की है सलमान की ट्रेवल हिस्ट्री
सलमान बीते
45 दिन से बॉम्बे था,1 अक्टूबर को नासिक आया, 4 अक्टूबर को शिवपुरी आया। 6 को मेडिकल वार्ड में भर्ती हुआ। आज जैसे ही पॉजिटिव मिला उसे icu में शिफ्ट किया गया है।
नया साफर नहीं है दोस्तो कोरोना का
पहले भी शिवपुरी में बाहर के लोग कोरोना साथ लेकर आये फिर जमकर बांटा, कुछ शांति हुई है तो बाजार, मन्दिर, मस्जिद, चर्च, गुरद्वारे खुले हैं लेकिन जिस तरह हम लापरवाही बरत रहै हैं और रोजाना राजनेताओं की तरफ देखते हैं कि वे कब कहें मास्क लगाइये तभी लगाए तो हालात विस्फोटक हो सकते हैं। माफ कीजिये मंदिरों में भीड़ स्वागत योग्य है। दो साल बाद यह दिन वापिस हुए हम भी खुश हैं लेकिन 5 रुपये का मास्क तो हम लगाकर मन्दिर जा ही सकते हैं।
समाजसेवी संस्थान ही कमा लें पुण्य!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें