शिवपुरी। आजादी के दौर में लड़ाई मुश्किल भरी रही या अब कोरोना से लड़ाई भी उतनी ही जटिल है। यही वजह है कि मुश्किल से विदा हुआ कोरोना जरा भी कहीं आमद दर्ज करवाता है तो लोग परेशान हो जाते हैं। खैर आज एक बड़ी खुशखबरी आई जब मनियर में कल पॉजिटिव निकले ट्रक चालक सलमान खान के साथ लिए गए सभी 78 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह राहत भरी खबर है अब सिर्फ सलमान का स्वस्थ्य होना बाकी है ईस्वर उसे भी जल्द ठीक करे। लेकिन हमारा आप सभी से यही अनुरोध है कि आप वेक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाये। कल पॉजिटिव सलमान को एक ही डोज लगा है दूसरा नहीं यानी कि साफ है कि कोरोना को सिर्फ वेक्सीन का ही ख़ौफ़ है ओर किसी का नहीं इसलिये वेक्सिनेशन आवश्यक रूप से करवाये। मन्दिर जाए तो मास्क जरूर लगाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें