शिवपुरी। नगर के पर्यटन स्थल छतरी के पेड़ पर एक 8 फ़ीट लम्बे मोटे अजगर को लेकर कोतुहल के हालात निर्मित हो गए। आसपास के लोगों को छतरी परिसर के पेड़ पर जैसे ही अजगर नजर आया मोके पर भीड़ जमा हो गई। खबर वन टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने अजगर को पहले जमीन पर गिराया और बाद में उसका मुंह पकड़कर दबोच लिया। इधर जैसे ही वन टीम ने अजगर को दबोचा आसपास कुछ देर पहले तक दुम दबाकर खड़े लोग शेर हो गए और रेस्क्यू टीम के पासजाकर अजगर से छेड़छाड़ करने लगे, कुछ तो सेल्फी तक के मूड में आ गए थे। जिस पर टीम ने लोगों को बताया कि अजगर की जान को खतरा हो सकता है। बाद में टीम अजगर को पकड़कर नेशनल पार्क में छोड़ आई। देखिये किस तरह पकड़ा गया अजगर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें