राकेश गुप्ता (पल्लन) ने 6 वी बार किया अपना ब्लड दान
शिवपुरी। जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष Amit Goyal Seth का मुझको फोन आया की भैया थैलसीमिया बच्चे कृष्णा ओझा को अर्जेंट B+ ब्लड की अर्जेंट जरूरत है और ब्लड बैंक में यह ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नही है।
आप पोस्ट कर दो मैने तत्काल फेसबुक पर पोस्ट अपलोड की तभी Rakesh Gupta लुकवासा का मेसिज आया की भैया मेरा B+ ब्लड ग्रुप है में देने को तैयार हूं राकेश भाई तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल पहुचे और ब्लड डोनेट कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें