शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने सिद्धि विनायक अस्पताल में भ्रूण स्टिंग करने वाले बड़े बंटी और बबली यानि महिला सहित पुरुष को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अस्पताल के डॉक्टर खान दंपत्ति यानि छोटे बंटी बबली अब भी फरार हैं। एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज है। जिसमें जांच के दौरान पाया गया कि उक्त दंपत्ति ने ब्लैकमैलिंग की है, और साक्ष्य पुलिस को मिले है। जिसके आधार पर पुलिस ने इसी मामले में आरोपी दंपत्ति पर धारा 389 बढ़ाते हुए कई जगह छापामारी की और अब इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आ सकता है क्योंकि भले ही स्टिंग का इरादा नोट पानी लेना था लेकिन जो बातचीत स्टिंग के दौरान सुनाई दी वह कितनी सच है यह जांच में साफ हो सकेगा। कुल मिलाकर सिद्धि अस्पताल प्रबंधन के गले की रस्सी इन दोनों के पकड़े जाने के बाद कस सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें