शिवपुरी। दुनियाभर में ऐसे कई वाकये देखने सुनने मिल जाते हैं जिनमें समानता होती है। कभी चेहरे तो कभी विचारों की लेकिन यह दोनों ही गुण किसी एक मे कम देखने को मिलते हैं। जानेमाने लेखक व पत्रकार डॉक्टर अजय खेमरिया लिखते हैं कि शिवपुरी एडीएम कार्यालय में पदस्थ और
डबरा के निवासी मोनू शर्मा की इस तस्वीर के पीछे महान क्रांतिकारी राजगुरु की प्रतिमा मौजूद है जो जम्मू में लगी है। खासबात यह है कि हमारे स्वतंत्रता समर के इस महान सेनानी की सूरत मोनू से काफी कुछ मिलती हुई सी लगती है।
संयोग यह भी की दोनों की जन्मतिथि भी एक ही है। सनद रहे यह कोई तुलना नही है महज संयोग का विषय है। वैसे मोनू के विचार भी कुछ -कुछ राजगुरु से ही है।
#संयोग
Monu Sharma

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें