नगर के सराफे बाजार की बिटिया की आज हुई संदिग्ध मौत का मामला
- माँ ने कहा मार डाला मेरी मासूम राशिका को जिला अस्पताल में छोड़कर भागे हत्यारे
शिवपुरी। नगर के सराफा बाजार की रहने वाली 27 साल की राशिका खण्डेलवाल की कुछ घण्टों पहले संदिग्ध मौत का मामला सामने आया। महज डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह कर राशिका ने अमन डाबर से शादी की थी। आज दोपहर जब राशिका के परिजनों को फोन आया कि उसने फांसी लगा ली तो राशिका की माँ वंदना खण्डेलवाल पत्नी स्वर्गीय नवल खण्डेलवाल ने परिजनों को जिला अस्पताल भिजवाया। बकौल परिजन यहां उनकी बेटी अकेली पड़ी थी और उसके ससुराल वाले गायब थे। परिजनों ने दहेज के लिये उसे मौत के घाट उतार देने का आरोप लगाया है। बता दें कि एक समय महल कोलोनी में रहने वाला अमन अब द्वारकापुरी में रहता है और बालाजी नमकीन का डीलर है। बताया जा रहा है कि वह दो दिन से इंदौर में है उसे भी आज पता लगा। उसकी माँ आंगनबाड़ी से सम्बद्ध है।
टीआई बोले
कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने कहा कि राशिका ने फांसी लगाई है। जब उनसे पूछा कि परिजन अस्पताल में उसे छोड़कर भाग जाने की बात कह रहे हैं। उनका आरोप है गले मे निशान हैं जानबूझकर हत्या की है। तब टीआई खेमरिया ने कहा कि परिजन अस्पताल में खुद उसे लेकर आये थे। जब लड़की पक्ष के 20 लोग शोर करते अस्पताल में घुसे तो वह पिटाई के डर से भाग गए। हालांकि टीआई ने बाद में कहा कि अगर लड़की के परिजन आरोप लगा रहे हैं तो नवविवाहित होने के चलते दहेज एक्ट की कायमी की जाएगी और एसडीओपी मामले की जांच करेंगे। हमने पीएम करवाया है जो रिपोर्ट आएगी वह विवेचना का हिस्सा होगी। फिलहाल मर्ग दर्ज कर पीएम करवा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें