शिवपुरी के निखिल चौकसे मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए
- बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से मयूर पारिख बतौर ऑब्जर्वर उपस्थित थे
- निर्वाचन अधिकार एपीएस कुशवाह ने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की
- इस चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्ष के रूप मैं गिरीश केम्मकर इंदौर एवं सचिव के लिए अनिल चौगले इंदौर निर्विरोध घोषित किए गए
भोपाल। मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोयेशन के चुनाव आज भोपाल में सम्पन्न हुए। एसोसीयेशन की वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से गिरीश केमकर को पुनः अध्यक्ष चुना गया।
अनिल चौघुले की मध्य प्रदेश की 24 सदस्य टीम में शिवपुरी के निखिल चौकसे को मध्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में स्थान मिलना शिवपुरी के लिए बड़ी उपलब्धि है
मध्यप्रदेश में होने वाले बैडमिंटन गतिविधियों में प्रतिनिधि के रूप में निखिल पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं।
कार्यकारिणी सदस्य में निर्विरोध निर्वाचित होने पर शिवपुरी बैडमिंटन के डॉक्टर एमडी गुप्ता,एन्ं के राठी, दीपक अग्रवाल, मनोज निगम राजेश वर्मा संजय माथुर, सुनील शर्मा, विवेक पाठक, अरुण वर्मा, अमिताभ त्रिवेदी, सुधीर राजोरिया, नितिन चौकसे आशीष जैन दुष्यंत गोयल, शैलेंद्र सानिया मनीष शर्मा अंकुर शर्मा राघवेंद्र दीक्षित एवं समस्त बैडमिंटन खेल प्रेमियों ने एवं निखिल चेम्प एकेडमी के समस्त खिलाड़ियों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें