शिवपुरी। साल के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली करीब आ पहुंची है। घरों दुकानों को सजाने का सिलसिला शुरू हो गया है। रोशनी के त्यौहार दीवाली पर हर घर दियों से रोशन होता है और मान्यता यह भी है कि मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर मिट्टी के दीपक क्रय करते है इस बीच जिले के संवेदनशील कलेक्टर अक्षय सिंह का एक आदेश चर्चा में आ गया है। लोग जबरदस्त सराहना कर रहे हैं। इस आदेश में मिट्टी के दीपकों की बिक्री को बढ़ावा देने के निर्देश के साथ जिले की नगर परिषद और नगर पालिका को निर्देश हैं कि वे मिट्टी के दीपक विक्रेताओं से किसी तरह का कर न वसूले। उन्हें आवागमन के दौरान पुलिस या अन्य रोकटोक से भी वंचित रखने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर अक्षय ने कोरोना के 2 साल बाद आ रही दिवाली पर हर घर मिट्टी के दीपक से रोशन करने की प्रतिबद्धता दर्शाकर लोगों की वाह वाही लूटी है।
धमाका की अपील जरूर खरीदें मिट्टी के दीपक
धमाका टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि आप इस दिवाली मिट्टी के दीपक जरूर खरीदें। पारम्परिक रूप से दीपक जलाएं जिससे न सिर्फ आपको बेहतर महसूस होगा बल्कि उन घरों में भी रोशनी हो सकेंगी जो हाथ हमारे लिये रात दिन मेहनत कर दीपक तैयार करते हैं। युवाओं से भी यही अपील है कि आतिशबाजी में कमी करते हुए मिट्टी के दीपक घर लाये ओर दीवाली रोशन करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें