शिवपुरी। जिला पेंचक सिलाट ( मार्शल आर्ट ) संघ शिवपुरी के महासचिव सेंसई हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया कि तीसरी स्टेट पेंचक सिलाट रेफरी सेमीनार 10 अक्टूबर2021 को अरविंदो स्कूल भोपाल मैं आयोजित किया गया इस सेमिनार में मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट के महासचिव श्री अभय श्रीवास के मार्गदर्शन मैं मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट संघ, एवं जिला भोपाल पेंचक सिलाट संघ ने ऑर्गेनाइज की भोपाल स्टेट रेफरी सेमिनार में डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी से दो खिलाड़ियों का चयन किया गया फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर चयनित खिलाड़ियों के नाम उत्तम नेवार ,शीतल श्रीवास्तव एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के संचालक हितेंद्र सिंह डांडे ने अरुण रजक को कोच नियुक्त कर टीम के साथ भोपाल भेजा शीतल एवं उत्तम को स्टेट रेफरी बनने समस्त शहर वासियों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें