Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: नहीँ मिली थी अनुमति फिर भी अग्रसेन जयंती पर निकाला था चल समारोह, केस दर्ज से उलझा पेच, पढिये पूरी रिपोर्ट

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में अग्रसेन जयंती पर 100 लोगों के साथ सादगी से चल समारोह निकाले जाने की अनुमति अग्रवाल समाज ने जिला प्रशासन से मांगी थी लेकिन यह अनुमति नहीं दी गई थी। इधर समाज के लोगों ने मामले को हल्के में लेते हुए धन बाहुबल की धमक पर चल समारोह निकाल डाला। यह देख कर जिला प्रशासन ने समाज के कुछ लोगों पर केस दर्ज कर लिया। जब से केस दर्ज हुआ है अग्रवाल समाज के कुछ लोगों के पेट मे पानी हो गया है। आज उसी को लेकर अग्रवाल समाज पहले बजरंग दल के नेताओ की शरण मे गया। यहां से एक अपील जारी हुई कि केस वापिस लिया जाए। बात में दम कम लगी शायद तो अब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल मैदान में आ गए। कहा कि परमिशन लेकर चल समारोह निकाला था फिर भी केस दर्ज किया है। वापिस लो वर्ना बाजार बंद प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा। इधर जिला प्रशासन का एक पत्र हमारे पास मौजूद है जो चल समारोह वाले दिन ही वायरल था कि चल सामारोह की अनुमति पुलिस अभिमत के बाद नहीं दी जा रही। आप सभी के लिये हम विस्तार से हर पहलू लेकर आये हैं। खबर लिखे जाने तक अग्रवाल समाज और जिला प्रशासन के बीच गेंद रखी हुई है इसमें किक पड़ेगी या हाथ मे लेकर दोनों खिलाड़ी घरों को लौटेंगे यह देखना बाकी है। 
यह देखिये प्रशासन का अनुमति नहीं देने वाला आदेश
यह है अग्रवाल समाज अध्यक्ष गौरव की प्रेस ब्रीफ
शिवपुरी के अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बीते 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती पर समाज द्वारा प्रशासन की अनुमति लेकर चल समारोह निकाला था जिसमे कोरोना गाइड लाइन का पालन भी किया गया था बावजूद इसके पुलिस ने अग्रवाल समाज के जिम्मेदार पद अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिससे शिवपुरी का अग्रवाल समाज नाराज है और उनके द्वारा पुलिस से मांग की है की मामले को वापस नहीं लिया गया तो आगामी समय में अग्रवाल समाज विरोध प्रर्दशन करेगा। साथ ही व्यापारीयों द्वारा बाजार बंद किया जायेगा वहीं प्रदेश स्तर पर भी अग्रवाल समाज का विरोध प्रर्दशन रहेगा। गौरतलब है कि बीते 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज ने अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति लेकर चल समारोह निकाला था जिसमे पुलिस ने कुछ जिम्मेदार समाज के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया जो ठीक नहीं है। गौरव सिंघल जिला अध्यक्ष अग्रवाल समाज शिवपुरी।
यह है बजरंग दल का पत्र
शिवपुरी में अग्रसेन जयंती चल समारोह निकालने पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों पर 188 का प्रकरण दर्ज होना दुर्भाग्यपूर्ण है, विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल जिला शिवपुरी आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय जी एव S D O P shivpuri भार्गव साहब से निवेदन करता है कि इस कार्यवाही पर पुनर्विचार करें । क्योंकि अग्रवाल समाज शिवपुरी ने प्रशासन की कोरोना काल मे हर तरह से मदद करता आया है कोरोना वायरस वेक्सीनेशन केम्प 2 महीने लगातार चलाय गए और सभी अधिकारियों का सम्मान एवं प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग किया। अतः में श्रीमान एसपी साहब जी से आग्रह करता हूं कि इस कार्यवाही पर पुनर्विचार करें। विनोद पुरी, जय जय सियाराम।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129