शिवपुरी। नगर के कथमिल थीम रोड पर एक लड़का लड़की ने जहर गटक लिया है। सड़क किनारे खड़ी कार यूपी नम्बर की है जिसमें राह चलते लोगों ने जब दोनों को बे सुध देखा तो भीड़ लग गई। तभी पेंशनर संघ के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया जो कि उधर से निकल रहे थे। दोनो नाबालिग हैं और झांसी के राठ के बताए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें