
महंगा पेट्रोल ? छोड़िये भी, अब घर ले आइये इलेक्ट्रिक स्कूटर 'केटरोन'
शिवपुरी। वास्तव में महंगे पेट्रोल ने सभी का दम निकाल डाला है। इंसान सोचने पर मजबूर है कि वह करे तो क्या करे। इसी तरफ जब नगर के जानेमाने व्यवसायी दिलीप वैश्य का ध्यान गया तो उन्होंने जिले में एक ऐसी सौगात देने की सोची की लोग खुश हो जाएं। वे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आप सभी के लिए लेकर आये हैं जो मजबूत, बेजोड़ और प्रतिस्पर्धियों से किफायती भी है। दिलीप ने बताया कि हमारे शहर शिवपुरी में *इलेक्ट्रिक स्कूटर *KETRON* की डीलरशिप ओपनिंग कल दिनांक 8/10/2021 को ब्रज मार्केटिंग पुरानी शिवपुरी रोड शिवपुरी पर अपरान्ह 4 बजे होने जा रही है। इस प्रोडक्ट को लाने का उद्देशय यही है कि लोगों को एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर उचित दाम पर मिल सके। जिसे लेकर उपभोक्ता सालों साल टेंशन फ्री रहे। आप सभी का हमको इंतजार रहेगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें