शिवपुरी। कहते हैं अपनों का दर्द बॉटने से बट जाता है। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया यह भली भाती जानती हैं। यही वजह है कि वे खुशी में भले न सही दुःख की घड़ी में लोगों के बीच जरूर पहूंचती हैं। बीते रोज जब आप शिवपुरी आई तो नगर के जानेमाने व्यवसाई निष्का सेल्स के संस्थापक गोपाल अग्रवाल एवम उनकी धर्मपत्नी के निधन पर शोक जताने उनके घर पहुंची। कहा की उनका निधन एक बड़ी हानि है जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है लेकिन ईस्वर के निर्णय पर न चाहते हुए भी भरोसा करना पड़ता है। हम सब मिलकर गोपाल जी की सोच और इरादे पूरे करेंगे। इस घड़ी में गोपाल जी के बड़े भाई एवम चेम्बर के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल, गोपाल जी के सुपुत्र एवम निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल व उनके छोटे भाई शिवम अग्रवाल एवम अन्य परिजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें