शिवपुरी। नगर की विजयपुरम कॉलोनी आज सुबह 4 बजे से पुलिस छावनी बनी हुई है। यहां रह रहे बैंक कर्मी एमएस भार्गव के घर पर एकाएक छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि टीम ने घर की घेराबंदी करते हुए पड़ताल शुरू की ओर सुबह 7 कब बज गए पता ही नहीं चला। सहकारी बैंक घोटाले में इस बैंक के कर्मचारियों ने कौंन बनेगा करोड़पति सीरियल को पीछे छोड़कर अकूट संपत्ति जमा की है बताया जा रहा है कि जिन अवस्थी के घर छापा डाला गया है उन्हें मात्र 6 हजार वेतन मिलता है लेकिन 3 आलीशान भवन, लाखों के जेवर और नगदी के साथ ऐशोआराम के सभी इंतजाम उनके पास बताय जा रहे हैं। हालांकि हमको क्या यह देखना जांच टीम का काम है कि इस बात में कितनी दम है। जो सच होगा सामने आएगा। भोपाल, जबलपुर, इंडोर सहित ग्वालियर की टीमो ने यहां छापा मारा है। जब जांच जारी रहते हमने टीम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने 6 मकानों के कागजात, तमाम संपत्ति व अन्य दस्तावेज जब्त किये जबकि लॉकर खुलने बाकी थे। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी भार्गव अपनी जमीनों का कारोबार पड़ोसी शिक्षक के नाम पर करता है। अगर उस नब्ज पर हाथ रखा गया तो बात करोड़ो की होगी।
तोमर बोले जिले भर की शाखाओं की हो जांच
इस मामले को अंजाम तक अरविंद तोमर के साहस ने पहुंचाया। उनका कहना है कि एक शाखा में करोड़ों के घोटाले के उजागर होने के बाद जिले भर में बल्कि प्रदेश भर में जांच की जाए तो अरबो खरबों के घोटाले से पर्दा उठ सकेगा। उन्होंने कहा कि जल्द पड़ताल नहीं कि गई तो वे भोपाल में धरने पर जा बैठेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें