शिवपुरी। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 1 अक्टूबर को हुई प्रोफेशनल मिक्स मार्सल आर्ट्स प्रतियोगिता में वीरा फाइट क्लब के कोच बलवीर रावत बने बेस्ट फाइटर प्रोफेशनल फाइट में यू.पी के बिलाल खान को हरा कर जीता टाइटल बेल्ट और इस प्रतियोगिता में देश भर से चुनिंदा खिलाड़ियों ने लखनऊ के के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भाग लिया जिसमे शिवपुरी के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते जिसमे
अनिल शाक्य गोल्ड मैडल
राज मराठा गोल्ड मैडल
हरी सिंह धाकड़ गोल्ड मैडल
सुमित सिंह सिकरवार सिल्वर मेडल
शिवम मुद्गल सिल्वर मेडल
आर्यन धाकड़ सिल्वर मेडल
शिवम केवट सिल्वर मेडल
प्राप्त किये और मिक्स मार्सल आर्ट्स जैसे खतरनाक खेल में शिवपुरी का नाम रोसन किया और इस से सिलेक्ट हुये खिलाड़ियों का अगला मुकाबला कोलकाता में एलिगेटर में होगा जिसमें देश भर के सभी टॉप फाइटर इंटरनॅशनल फाइटर के साथ फाइट करेंगे जिसमें बलवीर रावत को भी सिलेक्ट किया गया हैं उनकी अगली फाइट पर इनाम 1लाख दी जायेगी ओर ये फाइट दिसम्बर 2021 में होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें