शिवपुरी। नगर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के अधिकृत विक्रेताओं की कड़ी में अग्रणी संस्थान राठी एंड संस न्यू ब्लॉक शिवपुरी पर दिवाली की बम्पर खरीद शुरू हो चुकी है और बड़े उत्पादों पर बड़ी छुट दी जा रही है। हालांकि सभी उत्पादों पर रेट बढ़ चुके है पर त्योहार को देखते हुए एलईडी टीवी की बड़ी कंपनी जैसे सोनी और सैमसंग ने कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। इसका आप जल्द लाभ उठा सकते हैं। साथ ही राठी एंड सन्स पर भी साल के सबसे बड़े दिवाली त्योहार के चलते 20000 तक का कैश बैक, निश्चित उपहार और स्क्रैच कार्ड जैसा ऑफर मिल रहे हैं। राठी एंड संस के संचालक नन्दकिशोर राठी एवम कल्पित राठी ने बताया कि यहां पर सभी उत्पादों की कीमत ऑनलाइन दर से तुलना कर खरीदी की जा सकती है और योजना भी अमेज़न फ्लिपकार्ट से काफ़ी ज़्यादा ऑफ़र की जा रही है। तो फिर देर किस बात की जल्द निकल पढिये घर से और इस दिवाली घर ले आये मन पसन्द उत्पाद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें