550 करोड़ के नए प्लांट का कम्पनी के मेंनेजिंग डायरेक्टर बी थाइगरंजन एवम एमडी व वाइस प्रसिडेंट सीपी मुकुनन्दन मेनन ने किया भूमि पूजन
- नए प्लांट की स्थापना के साथ ही प्रोडक्शन बढ़कर हो जाएगा हर साल 12 लाख एसी
शिवपुरी। एसी की दुनिया के बेताज बादशाह ब्लू स्टार की धाक इंडिया के बाजार में और अधिक बढ़ने जा रही है। इसके चाहने वालों के लिये एक बड़ी खुशखबरी वाला दिन 29 सितंबर हो गया है जब ब्लू स्टार का एक और नया प्लांट आंध्रप्रदेश में स्थापित होने की तरफ कदम बढ़ गए और भूमिपूजन भी हो गया है। भमिपूजन 550 करोड़ के नए प्लांट का कम्पनी के मेंनेजिंग डायरेक्टर बी थाइगरंजन एवम एमडी व वाइस प्रसिडेंट सीपी मुकुनन्दन मेनन ने किया। इसी के साथ ब्लू स्टार एसी का टर्नओवर बढ़कर साल में 12 लाख हो जाएगा। इसके अलावा कम्पनी अन्य देशों में भी अपना कारोबार फैलाने जा रही है। शिवपुरी जिले में ब्लूस्टार की सम्पूर्ण रेंज ब्रांड शॉप निष्का सेल्स पर है। यहां एसी ,डीप फ्रीजर, वाटर कूलर, एयर कूलर की समस्त रेंज भी उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें