गौ माता की सुरक्षा
- गौ शाला की स्थिति
- सड़क, फोरलेन पर विचरण, मौजूदगी पर रोक को लेकर होगी पिटीशन दायर
- आमजन से सुझाव किये आमंत्रित
- लोग सुझा रहे बेहतरीन उपाय
शिवपुरी। नगर, ग्राम हो मोहल्ला, सड़क, गलियां आपको आवारा विचरण करते सुअर, कुत्ते और गाय कहीं भी नजर आ जायेगीं। इन दिनों सड़कों पर गाय बैठी, खड़ी दौड़ती नजर आ रही है। रोज हादसे हो रहे हैं। फोरलेन पर आपसे सुखद यात्रा का पूरा टोल वसूल किया जा रहा है लेकिन गाय और जानलेवा गड्ढे हादसों का सबब बन रहे हैं। इसी गम्भीर विषय को अब युवा एडवोकेट संजीव बिलगइयां ने कोर्ट में पिटीशन की तैयारी शुरू कर दी है। न सिर्फ शिवपुरी बल्कि प्रदेश स्तर पर उक्त लड़ाई को लड़े जाने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने इसके पहले सोई नपा की तन्द्रा सुअर हटाने को लेकर तोड़ी है। जिसे बहुत हद तक अमल में लाया जा रहा है। अब संजीव गाय को लेकर विभिन्न बिंदुओं के साथ कोर्ट जाने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने इसे जन आंदोलन बनाते हुए जब फेसबुक पर उपयोगी सुझाव जनता से मांगे तो झड़ी लगना आरम्भ हो गई है। हम आपसे भी अनुरोध करेंगे कि आप एडवोकेट सजीव के मोबाईल 9425488299 पर या महल रोड स्थित उनके लो चेम्बर पर जाकर टिप्स, सुझाव दे सकते हैं।
जिले में हर जगह गौशाला फिर भी सड़क पर गौवंश
अचरज की बात यह है कि प्रदेश में हर जगह पर गोशालाओं का निर्माण कोंग्रेस की अल्पकालिक सरकार ने करवाया था। चरनोई भूमि कब्जे से मुक्त कर अनेक गोशाला बनकर तैयार हो गईं थीं। पहले फेस में जिले में 30 गौशाला बनकर तैयार हुई थी जबकि 100 बाद में बनी थी। लेकिन बाद में आई गो हितकारी बीजेपी सरकार ने गायों की तरफ से मुँह मोड़ रखा है। इधर पशु पालक दूध निकालो जाओ मरो की तर्ज पर पाले हुए हैं। देखना होगा कि संजीव के इस अभियान को कितनी कामयाबी मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें