शिवपुरी। नगर के गुना वायपास पर स्थित थीम रोड फिर ट्रकों के कब्जे में है। यहां सरकारी भूमि से हटाए गए कब्जे फिर से हो गए जिसके बाद यही दुकानदार ट्रक खड़े करवा रहे हैं। बीते दिनों व्यवसाई सुरज जैन की शिकायत पर मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने निर्देश दिये तब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें हटाया था अब यह दुग्ध डेयरी के गेट से लेकर आगे तक खड़े हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें