शिवपुरी। जिला सद्वावना समिति की बैठक में यह तय हुआ था कि माता मूर्तियों को बिना डीजे केवल 10 लोग शांति से ले जा सकेंगे अगर ऐसा न हुआ तो कार्रवाई होगी लेकिन कल की बैठक का नियम आज टूट गया है। फिजिकल पुलिस की छाती से होकर दम से डीजे बजाते हुए माता मूर्तियां पांडाल में ले जाई जा रही हैं। बस स्टैंड के दुकानदारों ने कहा कि जब कोरोना गाइडलाइंस के तहत डीजे नहीं बजना था तब वह तेज तीखी आवाज में बज कैसे रहे हैं। आप खुद सुनिये कान फाड़ डीजे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें