कल से शुरू होगा मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्रि: पं. लक्ष्मीकांत शर्मा
डोली में सवार होकर आएंगीं मां
शिवपुरी। आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्रि गुरुवार से घट स्थापना के साथ प्रारंभ होगा। नवरात्रि 9 दिन की होती है परंतु इस वर्ष नवरात्रि 8 दिन की होगी क्योंकि दो तिथियां तृतीया और चतुर्थी एक साथ पढ़ने से नवरात्रि का एक दिन कम हो रहा है इस वर्ष तृतीया तिथि 9 अक्टूबर को सुबह 7:48 तक रहेगी इसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी जो 10 अक्टूबर को प्रातः 4:55 तक रहेगी l 14 अक्टूबर को दुर्गा नवमी और 15 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा।
पं.लक्ष्मीकांत शर्मा (मंशापूर्ण मंदिर) के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा का विधान है जिसमें शैलपुत्री , ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता ,कात्यायनी ,कालरात्रि ,महागौरी और नवम दिवस में मां के सिद्धिदात्री रूप की पूजा भक्तों द्वारा मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए की जाती है।
घर में कलश स्थापना करने से सुख शांति और समृद्धि आती है नवरात्रि में स्थापित किए जाने वाले कलश में मां शक्ति का विशेष आवाहन किया जाता है।
डोली पर होगा मां का आगमन
हर वर्ष मां का आगमन नवरात्रि में अलग-अलग वाहन पर होता है इस वर्ष मां डोली में सवार होकर आ रही है जो शुभ नहीं कहा जा सकता है l
घट स्थापना का मुहूर्त
पं. लक्ष्मीकांत शर्मा के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना भारतीय मानक समय के अनुसार शिवपुरी के स्थानीय समय से प्रातः 6:15 से 7:45 तक तथा दोपहर में 11:44 से 01:30 तक अभिजीत मुहूर्त के साथ लाभ की चौघड़िया मैं घटस्थापना करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा इसके अलावा सांयकाल 4:31 से 06:00 तक भी शुभ की चौघड़िया में घट स्थापना की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें