ऑफर: मामा का धमाका के पाठको के लिए 7 दिन का मुफ्त परामर्श 2 नवंबर तक
शिवपुरी। जिले के लोगों को अब दांतों की किसी भी समस्या से निपटने के लिये बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एक छत के नीचे दांतों का हर तरह का इलाज संभव होगा आर्य समाज रोड स्थित नव उद्धघाटित
राठी डेंटल सॉल्यूशन पर जहां आधुनिक उपकरणों के साथ स्वच्छ एवम शांतिपूर्ण वातावरण में इलाज व परामर्श मिल सकेगा। डॉ. महक बीडीएस इंदौर से करने के बाद 5 वर्ष की प्रैक्टिस का अनुभव हासिल कर चुकी हैं। उनका मानना है की दांत के इलाज में देरी तकलीफ को कई गुना बढ़ा देती है, इसलिए नियमित रूप से या कोई तकलीफ होने पर सबसे पहले चेक अप करवाना चाहिए।
धमाका पाठकों को मुफ्त परामर्श

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें