परशुराम के जयकारों के साथ प्रतिमा का हुआ भव्य अभिनंदन
तुलसी आश्रम पर शीघ्र ही होगा परशुराम मंदिर का निर्माण
शिवपुरी। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर निर्माण के लिए उनकी प्रतिमा को जयपुर से शिवपुरी लाया गया। प्रतिमा के शहर में प्रथम आगमन पर शोभायात्रा के दौरान जगह जगह आतिशी स्वागत के साथ साथ अन्य समाज लोगों विप्र बंधुओं एवं मुस्लिम समाज के भाईयों ने प्रतिमा का भव्य अभिनंदन कर इस्तकबाल किया। भगवान श्री परशुराम जी की शोभा यात्रा में अखाड़ा परिषद के संत रामकिशोर शास्त्री, तुलसी आश्रम के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज, बाणगंगा के संत महा मण्डलेश्वर महाराज व संत समाज के अन्य संत शोभा यात्रा के दौरान शोभा रथ में बिराजमान रहे। यात्रा राजेश्वरी मंदिर से ढोल नगाड़ों व डीजे की धुनों के बीच अस्पताल चैराहा कोर्ट रोड़ माधव चैक चैराहा होते हुए गुरूद्वारा चैक गांधी चैक कस्टमगेट हंस बिल्डिंग होते हुए कमलागंज से तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर कत्थामिल पहुॅची जहां समाज बंधुओं को संदेश व प्रसादी वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने आगे की जानकारी में बताया कि भगवान श्री परशुराम जी की 5 क्विंटल बजनी प्रतिमा डाॅ. बीके शर्मा के एक लाख इक्यावन हजार रूपये के आर्थिक योगदान से लाई गई है। शीघ्र ही बड़े हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा जहां इस प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ हवन के माध्यम से की जाएगी। भगवान श्री परशुराम की शोभा यात्रा के दौरान घोड़ों पर बैठे युवाओं एवं लहराते हुए भगवा झंड़ों के साथ उनका उत्साह अभिभूत कर देने वाला था। शोभा यात्रा में महिलाओं द्वारा भी बहुत बड़ी संख्या में हिस्सेदारी दी। भगवान परशुराम एवं जय श्री राम के नारों के साथ राजेश्वरी मंदिर पर डाॅ. सुखदेव गौतम, अस्पताल चैराहे पर प्रदीप मेडीकल, पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, माधव चैक चैराहे पर जानकी सेना संगठन, मुस्लिम समाज बंधुओं, सहरिया क्रांती, प्रेम स्वीट्स, मध्य देशीय अग्रवाल समाज, राज रियल स्टेट, अटल समाधिया परिवार, राजरियल स्टेट, राजेन्द्र दुवे खजूरी मित्र मण्डल, सर्व ब्राह्मण समाज के रामजी व्यास, राजेन्द्र पिपलौदा, रामलखन मुढौतिया, संदीप वशिष्ठ, गहोई समाज, शिवहरे परिवार, सुषमा पाण्डे परिवार, भानु दुवे, देव स्टोन पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर, अवधेश शिवहरे आदि द्वारा प्रतिमा का आत्मीय स्वागत वंदन किया गया। सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की ओर से एडवोकेट बिजय तिवारी, महासचिव राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, डाॅ. जीपी विरथरे, महेन्द्र गौड़, महावीर मुदगल, राजू पिपरघार, विपिन पचैरी, अरविन्द सरैया, यशवंत भार्गव, पवन अवस्थी आदि ने सभी का आभार प्रकट किया है। इसके एक दिन पूर्व नगर में भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति आगमन को लेकर बड़े उत्साह और उल्लास का माहौल मॉं राजेश्वरी मंदिर में देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में विप्र बन्धुजनों ने
महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तदास जी महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में आई श्रीपरशुराम जी मूर्ति के आगमन पर अभिनंदन किया और भव्य जुलूस चल समारोह नगर में निकाला गया। यहां रथ पर सवार होकर जहां भगवान श्रीपरशुराम मूर्ति विराजमान थी तो वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा में श्री परशुराम झांकी व संत महात्मा भी शामिल हुए।
इस दौरान नगर में राजेश्वरी मंदिर से निकले इस जुलूस चल समारोह का माधवचौक चौराहे पर सेवाभावी जानकी सेना संगठन के द्वारा मंच बनाकर भव्य आतिशी स्वागत किया गया यहां आगमन पर ही शोभायात्रा सहित समस्त विप्रजनों पर पुष्पवर्षा की गई तो वहीं फल वितरण करते हुए चल समारोह में शामिल लोगों की आगवानी भी की गई। यहां जानकी सेना संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महासचिव नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा आदि सहित अन्य सदस्यगण शामिल हुए जिन्होंने इस शोभायात्रा में पुष्पवर्षा करते हुए जुलूस की आगवानी की। इस दौरान जुलूस में शामिल पदयात्री, घोड़े और शोभायात्रा के साधु-संतों का नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत सत्कार किया गया।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने श्रीपरशुराम मूर्ति शोभायात्रा का ग्वालियर वायपास पर किया स्वागत
भगवान परशुराम जी की मूर्ति के नगर आगमन पर चल समारोह एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज जिन के सानिध्य में भगवान श्रीपरशुराम मंदिर का निर्माण होने जारहा है, का भव्य स्वागत राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ महिला द्वारा ग्वालियर बायपास पर किया गया। यहां संगठन की प्रदेश सचिव डॉ सुषमा पांडे, जिला अध्यक्ष एडवोकेट मीना दुबे, उमा दुबे, लता दुबे, सरिता, वंदना पाठक, विजयलक्ष्मी मुंडोतिया, सीता ब्यास, साधना शर्मा, शशि शर्मा मसाले वाली सहित संगठन के महेश पांडे, ऋषि पांडे, प्रवीण दुबे, अरविंद शर्मा, जयदीप उपाध्याय, पवन, मनोज, श्रीनिवास उपाध्याय, अरविंद सरैया, राजीव बेचैन एवं संजय राष्ट्रीय राजू शर्मा एवं और मुडोतिय जी आदि बहुत ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए है। जिन्होंने पुष्पवर्षा व फल वितरण के साथ इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया। यह भव्य रथयात्रा राजेश्वरी मंदिर से शुरू होकर तुलसी आश्रम बड़े हनुमान जी पर पूर्ण हुई रास्ते में जगह-जगह फूलों की वर्षा और कई तरह के प्रसाद वितरण किए गए।
श्री परशुराम मूर्ति शोभायात्रा में मुस्लिम समाज ने पेश की सद्भावना की मिसाल
शहर में आज उस समय सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली जब राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हुई भगवान श्रीपरशुराम जी मूर्ति की शोभायात्रा नगर में निकाली गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा बड़ी संख्या में शामिल होकर शहर के माधवचौक चौराहे पर सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत समारोह रखा गया। यहां मुस्लिम समाज के अब्दुल खलील खान, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदरबेग मिर्जा, इब्राहिम खान, अतीक शिवानी, जिला कांग्रेस के परिवहन प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष वाजिद अली, अकबर राईन, शहीद खान, अशरफ खान, हसीन कुर्रेशी, इकबाल कुर्रेशी, शब्बीर खान, जावेद कुर्रेशी, शराफत, शकील, इस्माईल राईन, शहबाज खान, सलीम एडवोकेट, रफीक खान कोलारस, असलम राईन, आरिफ राईन, आरिफ कुर्रेशी, फैय्याज खान,
असीर बेग, अब्दुल हमीद, आदिल खान, जावेद सिद्दीकी, कय्यूम खान, सलीम खान, हनीफ खान टोनी, जुबेर खान,साबिर खान,जुनेद खान, आशिफ खान, अशरफ शाह, बशीर शाह, दानिश खान, इबान खान, इमरान खान आदि शामिल रहे जिन्होंने इस शोभायात्रा में शामिल महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज, अ.भा.ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तमकांत शर्मा, रामजी व्यास, सहित अन्य विप्र बन्धुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात यहां इस शोभायात्रा में शामिल विप्रजनों के लिए ठण्डा शीतल पेय, आईस्क्रीम का वितरण किया। इस दौरान उपस्थितजनों ने इस आयोजन को सराहा और सभी मुस्लिम समाजबन्धुओं के इस अनुकरणीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
असीर बेग, अब्दुल हमीद, आदिल खान, जावेद सिद्दीकी, कय्यूम खान, सलीम खान, हनीफ खान टोनी, जुबेर खान,साबिर खान,जुनेद खान, आशिफ खान, अशरफ शाह, बशीर शाह, दानिश खान, इबान खान, इमरान खान आदि शामिल रहे जिन्होंने इस शोभायात्रा में शामिल महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज, अ.भा.ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तमकांत शर्मा, रामजी व्यास, सहित अन्य विप्र बन्धुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात यहां इस शोभायात्रा में शामिल विप्रजनों के लिए ठण्डा शीतल पेय, आईस्क्रीम का वितरण किया। इस दौरान उपस्थितजनों ने इस आयोजन को सराहा और सभी मुस्लिम समाजबन्धुओं के इस अनुकरणीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें