शिवपुरी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय श्री मंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में आयोजित किए गए जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी के प्रतिमा को एनसीसी कैडेट्स द्वारा साफ सफाई की गई तथा महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण किया गया इसके उपरांत महाविद्यालय की एनसीसी इकाई अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा एनसीसी कैडेट्स तथा महाविद्यालय स्टाफ को नशा विरोधी शपथ दिलाई गई जिसमें सभी कैडेट्स तथा स्टाफ ने नशा न करने की शपथ ली साथ ही नशा विरोधी जन जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की गई इसके उपरांत महाविद्यालय की एनसीसी इकाइयों के एनसीसी कैडेट्स तथा स्टाफ द्वारा प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा विभिन्न प्रकार के पौधे परिसर में रोपे गए अंत में महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स तथा महाविद्यालय स्टाफ ने मिलकर परिसर मैं स्वच्छता अभियान भी चलाया इस अवसर पर लगभग आधार से निकला एनसीसी कैडेट के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार तथा महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें