Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सिद्धि भ्रूण कांड: 'तथाकथित मीडियाकर्मी हैं पकड़े गए आरोपी', लिव इन में रहती है एक महिला आरोपी

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश ही नहीं देश भर में शिवपुरी के सिद्धि विनायक अस्पताल की भ्रूण स्टिंग का मामला आज भी सुर्खियों में है। एसपी राजेश सिंह चन्देल की प्रेस वार्ता में
खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपी देश भर में पहले भी इसी तरह स्टिंग कर ब्लैकमेंलिंग करते रहे हैं और कई बार पकड़ेभी जा चुके हैं। दिल्ली नोयडा के एक तथाकथितचेनल का पत्रकार बताकर पहले स्टिंग करना फिररुपयों की मांग करना इस गिरोह की फितरत रहीहै। कोतवाली पुलिस ने जिन 4 आरोपियों को पकड़ा है उनमें से एक महिला दहेज एक्ट के मामले में पति से केस लड़ रही है जबकि वर्तमान में वह जिस आरोपी के साथ पकड़ी गई उसी के साथ लिव इन में रहती है। उसके बच्चा भी है। जबकि दूसरी महिला अकेली है।
कुबूला पूनम ने कहा था हो जाएगा भ्रूण साफ
पकड़े गए आरोपियों ने
जिस दौरान स्टिंग किया उस वक्त दोनो में से कोई महिला प्रेग्नेंट नही थी। पुलिस को यह भी बयान इन महिलाओं ने दिया है कि सिद्धि में उनसे जिस पूनम की बात हुई उसने भ्रूण साफ करने रजामदी दे दी थी और डील इसी बात की हुई थी जो वीडियो में सुनाई दे रही है। इससे यह तो लग रहा है कि कहीं न कहीं मामले में झोल है। हालांकि पुलिस रिकॉर्डिंग की पड़ताल के बाद ही कुछ कहेगी। 
बढ़ेगा इनाम
एसपी राजेश फरार मुन्नाभाई यानी डॉक्टर खान और नर्स पूनम की गिरफ्तारी पर पहले से घोषित इनाम को बढ़ाने की बात कह रहे हैं। 
पढ़े लिखे शातिर ब्लेकमेलर
उक्त आरोपी खासे पड़े लिखे हैं। एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि सभी आरोपी पढ़े लिखे और शातिर हैं। 
स्थानीय मीडियाकर्मियों ने दी सुपारी!
पुलिस ने बताया कि दिल्ली, नोयडा के इन आरोपियों को मोटी मुर्गी होने का हवाला देकर शिवपुरी आने का न्योता दिया गया था। स्टिंग करवाने में मदद से लेकर बाद में वीडियो की दम पर 20 लाख की डिमांड की जा रही थी लेकिन जब चक्कर लगाते चप्पल घिस गई तब 50 हजार लेने पर गिरोह के सदस्य राजी हो गए थे। एसपी ने बताया कि स्थानीय मीडिया के कुछ लोगोँ के इस कांड में शामिल होने के प्रमाण मिले हैं। 
ग्वालियर तक था राडार पर
इन ब्लेकमेलर गिरोह के टारगेट पर ग्वालियर व झांसी भी था। यह लोग 6 दिन झांसी में रहे और शिवपुरी अपडाउन किया। झांसी या ग्वालियर में कोई ब्लेकमेलिंग हुई या नहीं यह पुलिस पड़ताल कर रही है।
धमाका ने लिखी थी इनकी दास्तान
स्टिंग के बाद ही धमाका ने सबसे पहले पूरे मामले का खुलासा किया था। यह भी लिखा था कि जिन्होंने स्टिंग किया वह दिल्ली, नोयडा के हैं और अलग अलग जगह के रसूखदार लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं। हमने इनके फ़ोटो भी प्रकाशित किये थे हालांकि तब तस्वीर साफ नहीं थी और अब जब पुलिस ने पर्दा उठाया है तो सच सामने आ गया है। अभी इस मामले में कुछ आरोपी और बढ़ेंगे। 
यह है पूरा मामला
शिवपुरी पुलिस ने कन्या भ्रुण हत्या विडियो मामले मे चार आरोपियो को  गिरफ्तार किया जो स्टिंग विडियो वनाकर हॉस्पिटल संचालक को कर रहे थे ब्लैकमेल 
दिनांक 07.09.2021 को डॉ. श्री पवन जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिवपुरी ने थाना आकर एक लेखी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मेरे मोबाइल पर सिद्धी विनायक हॉस्पिटल शिवपुरी का भ्रिण हत्या एवं लिंग परीक्षण के संबंध मे बात चीत का एक विडीयो आया है जो विडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच हेतु मैरे द्वारा पी.सी.पी.एन.डी.टी. एडवाइज एक्ट के समकक्ष प्राधिक्रत अधिकारी से कराने हेतु निवेदन किया, जिस पर से जांच समिति गठित कर जांच कराई गई । जांच समिति की रिपोर्ट के आधिमत के आधार पर तीन आरोपियों के विरुद्ध  पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के नियम 18(10) धारा 22,23 के तहत कार्यवाही करने का कष्ट करें । उक्त आवेदन के आधार पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 506/2021 धारा 420 भादवि. एवं धारा 18(10), 22, 23 पी.सी.पी.एन.डी.टी. का कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान कथनों एवं साक्षों के आधार पर उक्त प्रकरण मे धारा 419,468,120बी एवं धारा 24 आयुर्विज्ञान एक्ट का इजाफा किया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा आरोपीगणों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे एक टीम बनाकर प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई ।
उक्त प्रकरण मे दिनांक 17.09.2021 को एक आरोपिया की गिरफ्तारी की जा चुकी है, प्रकरण के आरोपी डॉक्टर पति पत्नी मौका देखकर फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 2-2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया । दौराने विवेचना गवाहों एवं साक्ष्यों के आधार पर  वायरल वीडियों की जांच की गई जिसमे पता चला कि उक्त विडियो दिल्ली के दो पत्रकारों  एवं दो अन्य साथियों द्वारा बनाकर हॉस्पिटल संचालक को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की गई है, जब हॉस्पिटल संचालक द्वारा पैसे नहीं दिये गये तो उक्त विडियो को वायरल किया गया । जिसपर से उक्त प्रकरण मे चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 389 भादवि. का इजाफा किया गया । उक्त प्रकरण मे दो आरोपियों को नोयडा से गिरफ्तार कर 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड लाया गया एवं दोनों आरोपियों के कथनों के आधार पर स्टिंग ऑपरेशन करने बाले दोनो अन्य आरोपियों को दिनांक 03.10.2021 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था, जिनसे पूछताछ के दौरान स्टिंग ऑपरेशन मे अन्य दो पत्रकारों के सामिल होने का पता चला है जिनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जावेगी । प्रकरण मे अभी विवेचना जारी है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, पूर्व थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि दीपक पालिया, उनि. रामचंद्र शर्मा, सायवर सेल प्रभारी उनि. दीपक शर्मा, सउनि आविद खान, आर. सलमान एवं कोतवाली टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129