शिवपुरी। जिले में डेंगू नियंत्रण के लिय जिला कलेक्टर अक्षय के निर्दशन मे स्वास्थ्य विभाग
द्वारा डेगू पर प्रहार अभियान के अंतर्गत शहरी क्षत्र मे रैली निकाल कर जनजागरूकता के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। रैली को हरी झण्डी दिखाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ. पवन जैन, जिला मलेरिया
अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर , सिविल
सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ राजकुमार ऋषिश्वर द्वारा रवाना किया ।
इस अवसर पर जिला ऐपीडेमियोलॉजिस्ट
, जिला मलेरिया सलाहकार , ऐम्बेड
परियोजना व नगरपालिका के
अधिकारियो व उक्त विभाग के
शहर के मुख्य मार्गा मे भ्रमण करते हुये
रैली के माध्यम से कर्मचारियो ने पेम्पलेट
वितरण , माइकिंग , पोस्टर बैनर व नारे
लगाकर जनसमुदाय को डेंगू से बचाव के उपाय की जानकारी दी तथा घरो व आसपास पानी
जमा नही रखने तथा जमा
पानी की निकासी एवं वर्तनो , टंकी , मटके , गमले, कूलर , कबाडा, टायरों मे भरे पानी
है जो हमारे घर व आसपास साफ व रुके
पानी में अपनी बृद्वि करते हैं। डेग के प्रमुख
लक्षण बुखार सिरदर्द, बदन दर्द होने पर
तत्काल सरकारी अस्पताल मे जॉच कराये, डेंगू की जॉच जिला चिकित्सालय शिवपुरी मे निशुल्क उपलब्ध हैं। नियंत्रण के लिये जन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें