शिवपुरी। नगर के गुना चुंगी नाके पर फोरलेन के एक हिस्से सहित इंडस्ट्रियल एरिया को जाने वाली सड़क पर कुछ लोगों ने महीनों से ट्रक, बस खड़ी कर छोड़ दी थीं। करोड़ो की सरकारी भूमि को अवैध पार्किंग बनाकर रख दिया था नतीजा रोज हादसे हो रहे थे। धमाका ने भी इस बारे में कई बार लिखा लेकिन अब सुस्त पड़ चुकी ट्रैफिक पुलिस ने बात हवा में उड़ा डाली। आखिर व्यापारियों ने अपनी हित रक्षक मंत्री श्रीमंत को कल एक पत्र दिन में लिखा और संवेदनशील मंत्री ने ततपरता से बात की गम्भीरता समझते हुए ट्रैफिक पुलिस को लताड़ा और अवैध रूप से सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया गया। सजग व्यवसाई सूरज जैन, मनोज जैन ने व्यापारियों की तरफ से मंत्री को लिखा था कि इंडस्ट्रियल एरिया में 100 से अधिक फेक्ट्री हैं। जिनमें सैकड़ों मजदूर, कर्मचारी, व्यवसाई आते जाते हैं लेकिन गुना नाके की आधी थीम रोड पर वाहनों ने कब्जा कर लिया है जिससे रोज हादसे होते हैं। पत्र में लिखा कि अखबार, सोशल माध्यम लिख लिख थक गए पर ट्रैफिक पुलिस न जाने किस वजह से इनको नहीं हटाती। हमारी उम्मीद और भरोसा श्रीमंत आप हैं। कृपया इस बड़ी समस्या से निजात दिलवाए।
नगर में और कई जगह बुरे हुए हाल
इन दिनों नगर में कई जगह से निकलना दूभर हो गया है। जो ट्रैफिक पुलिस 2 साल तक अकेले की दम पर नगर की सड़कों को साफ सुथरा ओर खाली रखवाती रही वह अब हर बात में नपा के सहयोग का रोना रोती देखी जाती है।
नहीं रही कोर्ट रोड नो ठेला जॉन
नगर की कोर्ट रोड को नो ठेला जॉन बनाने की मंशा से हटाए गए ठेले आज फिर पुराने अंदाज में कोर्ट रोड कब्जा चुके हैं। सड़क के किनारे की बजाए बीच सड़क पर ही खड़े होते हैं। इनकी काउंसलिंग करवाई जाए।
कमलागंज, एबी रोड, कथामिल पर थीम रोड पर ठेले
बात करें तो थीम रोड पर ही लोग कब्जा कर बैठे हैं। माधव चोक से मीट मार्किट के हिस्से में थीम रोड का एक हिस्सा खाली नहीं रहता। जबकि कमलागंज मंडी के ठेले एक तरफ की थीम रोड कब्जाए हुए हैं। यही हालत कथामिल के पास है यहां आधी थीम रोड पर सब्जी ठेले लगते हैं जिससे हादसे का डर बना रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें