Responsive Ad Slot

Latest

latest

मझेरा में आयोजित हुआ टीबी रोग जांच उपचार शिविर

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ग्राम मझेरा में टीबी रोग उपचार निदान शिविर का आयोजन किया गया। 23-10-2021 (शनिवार) को डॉ.पवन जैन मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में, जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्‍यास एवं राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍न्‍मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत् कर्मचारियों की टीम  के द्वारा ग्राम ताल मझेरा, मझेरा, आमदाड कॉलोनी मझेरा का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा गुर्जर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अंगूरी राठौर, सरपंच श्री इंदरसिंह गुर्जर, सचिव नीलेश दुबे तथा सामाजिक कार्यकर्ता मझेरा श्री रामसिंह आदिवासी, राजा आदिवासी विशेष रूप से उपस्थित रहें। पेंशन्‍ट प्रोवाइडर सपोर्ट ऐजेंसी दीपक फाउडेंशन के कमल किशोर वाथम, हरिकिशन प्रजापति  तथा अक्षयप्‍लस एल.टी.बी.आई के अरविंद कुशवाह तथा प्रभारी एस.टी.एस एवं एस.टी.एल.एस इन्‍द्रकुमार गुप्‍ता का विशेष योगदान इन शिविरों में रहा। तालमझेरा में 15 मरीजों का टी.बी की बीमारी एवं खांसी बुखार इत्‍यादि के लिये परीक्षण किया गया, इनके खखार जांच हेतु ट्रूनेट (Trunaat) मशीन के लिये फेलकॉन ट्यूब में सेम्‍पल लिये गये तथा एक गंभीर टी.बी का मरीज मुकेश आदिवासी जिसका पूर्व से डॉट्स पद्धति से इलाज चल रहा था, उसका परीक्षण कर खांसी एवं श्‍वांस की दवा प्रदान की गई। ग्राम में एक गले में गठान की टी.बी से पीडि्‍त मरीज श्रीमती चन्‍दा  आदिवासी पत्‍नी श्री सुरेश आदिवासी की जांच की गई वो एक माह से डॉट्स ले रही थी उसकी गठाने ठीक होना शुरू हो चुकी हैं। ग्राम में कोई भी गंभीर बीमारी जैसे  सिलोकोसिस  इत्‍यादि से पीडित नहीं पाया गया है। गांव में सभी 90 परिवारों की गृह भेंट कर बीमारियों के संबंध जानकारी प्राप्‍त की गई। 
ग्राम आमदाड कॉलोनी मझेरा में निवासरत् 20 परिवारों की गृहभेंट कर टी.बी, सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियों की जानकारी प्राप्‍त की गई, समूह के रूप में उनकों टी.बी के प्रमुख लक्षणों जैसे, 15 दिन की खांसी, बुखार, वजन कम होना, खांसी में खून आना इत्‍यादि बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान की गई। सहरिया समुदाय के समूह को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण राशि 500 रू. प्रतिमाह डी.बी.टी के माध्‍यम से प्रदान करने की जानकारी के साथ-साथ नि:शुल्‍क समस्‍त जांच उपचार हेतु शासकीय अस्‍पताल में आने के लिये प्रेरित किया गया। ग्राम में वर्तमान में केवल 01 टी.बी का मरीज डॉट्स से उपचारत् है। उसके स्‍वास्‍थ्‍य में भी निरंतर सुधार परिलक्षित है। 
इस प्रकार वर्तमान में कुल 03 मरीज टी.बी की बीमारी का डॉट्स पद्धति से उपचार ले रहे हैं तथा उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। इनके घर के सदस्‍यों की भी जांच की गई और उनको बताया गया कि हमेशा मॅूह पर हाथ या कपडा रखकर खांसे तथा इधर-उधर थूंकने से बचें। सभी ग्रामवासियों को शराब, नशीली वस्‍तुओं के सेवन से दूर रहने की सलाह भी जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्‍यास द्वारा दी गई। वर्तमान में सभी संचालित खदानें बंद कर दी गई हैं उनकी लीज की अवधि भी समाप्‍त हो चुकी है। यह जानकारी सरपंच एवं सचिव के द्वारा दी गई है। 
ग्राम आमदाड कॉलोनी में एक ग्रेड-२ की कुपोषित बच्‍ची रानी पुत्री श्री सोनू आदिवासी  मिली जिसकी जांच की गई एवं उसकों एन.आर.सी में भर्ती कराने के लिये आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा गुर्जर को निर्देशित किया गया है। रानी को सभी टीके लग चुकें है एवं लाड्ली लक्ष्‍मी योजना के लिये उसको नामांकित  कर प्रमाण पत्र दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129